Yoga : एसबीयू के पंकज ने जीता स्वर्ण पदक और ट्रॉफी

झारखंड योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2025 7:56 PM
feature

झारखंड योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप खेल संवाददाता, रांची जमशेदपुर में आयोजित झारखंड राज्य योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्र पंकज कुमार महतो ने सीनियर बॉयज ग्रुप ‘बी’ में स्वर्ण पदक जीता. साथ ही डब्ल्यूएफएफ चैंपियंस ऑफ चैंपियंस 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की. उन्होंने एक मिनट 50 सेकंड तक वीरभद्रासन में स्थिर रह कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासन स्पोर्ट्स (भारत) से मान्यता प्राप्त झारखंड चैप्टर द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से विभिन्न आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया. एसबीयू की डॉ स्वातिलेखा महतो ने सुपर सीनियर महिला वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया, जबकि रूपा कुमारी को योग क्वीन प्रतिस्पर्धा में भागीदारी के लिए ट्रॉफी व प्रमाण पत्र मिला. अंजना कुमारी सिंह को प्रतियोगिता के जज पैनल में चयनित किये जाने पर विशेष सम्मान मिला. इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति विजय कुमार दलान, कुलपति प्रो सी जगनाथन सहित अन्य ने प्रतिभागियों को बधाई दी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version