हर उपभोक्ता को इसका का फायदा मिले
जियो प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड के महत्वपूर्ण शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाएं शुरू करने पर हमें गर्व है. देश भर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड को हमने और तेज कर दिया है. हम चाहते हैं कि साल 2023 में हर जियो उपयोगकर्ता को जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी का फायदा मिले. इस लांच के साथ ही क्षेत्र के उपभोक्ताओं को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा, बल्कि इ-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आइटी के क्षेत्रों में भी विकास के अनंत अवसर मिलेंगे.
इन शहरों में में शुरू हुईं सेवाएं
जियो ने रांची और जमशेदपुर, बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और भिलाई, ओड़िशा के राउरकेला और ब्रह्मपुर, महाराष्ट्र के अमरावती, कर्नाटक के बीजापुर, उडीपी, गुलबर्ग और बेल्लारी, आंध्र प्रदेश के एलुरु, केरल के कोल्लम में ट्रू 5जी सेवा शुरू की है. जियो के प्रवक्ता ने कहा कि जिन शहरों में ट्रू 5जी की लांचिंग हुई है, वे देश के महत्वपूर्ण पर्यटन-स्थल, व्यापारिक और औद्योगिक केंद्रों में शामिल हैं. इस क्षेत्र को डिजिटाइज करने की हमारी कोशिशों को लगातार समर्थन के लिए हम बिहार और झारखंड की राज्य सरकारों के आभारी हैं.
Also Read: Airtel 5g Launch: रांची और जमशेदपुर में एयरटेल की 5जी सेवाएं शुरू, 20 से 30 गुना अधिक मिलेगी गति