Ranchi news : लोकतंत्र के रक्षकों पर हमला कर रहे झामुमो-कांग्रेस के समर्थक : बाबूलाल

बरहेट पहुंचे बाबूलाल, भाजपा समर्थकों से की मुलाकात. भाजपा को शिकायत मिली थी कि भाजपा समर्थक के घर पर हमला और पथराव किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:29 PM
an image

रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को संताल परगना के बरहेट पहुंचे. उन्होंने भाजपा समर्थक इमाम मिर्जा से मुलाकात की. भाजपा को शिकायत मिली थी कि भाजपा समर्थक के घर पर हमला और पथराव किया गया है. श्री मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र के रक्षकों पर झामुमो-कांग्रेस के समर्थक हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस है. भारत का संविधान लोकतंत्र का सुरक्षा कवच है. लेकिन, कांग्रेस और झामुमो सत्ता के अहंकार में लोकतंत्र के रखवालों पर हमला कर रहे हैं. आंखें बंद करने से खतरा नहीं जायेगा. झारखंड लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब पत्थरबाजों की गिरफ्त में आ चुका है. घर तोड़े जा रहे हैं और वोट देने के आधार पर जनता को पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटना साहेबगंज के गांव मोहम्मदपुर में हुई है. भाजपा को वोट करने वालों को गांव से बेदखल करने की धमकी दी जा रही है. श्री मरांडी ने कहा कि देश की जनता संविधान प्रदत्त शक्तियों के कारण पांच साल में अपना जन प्रतिनिधि चुनती है. मताधिकार का प्रयोग करती है, लेकिन इंडिया गठबंधन को जन सरोकार से कुछ भी लेना-देना नहीं है. ये केवल सत्ता की मलाई खाना चाहते हैं. भाजपा लोकतांत्रिक अधिकारों और संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है. झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए भाजपा लंबी लड़ाई के लिए तैयार है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version