Jharkhand Assembly Election: JMM के पास 2019 में था सबसे अधिक वोट शेयर, जानिए किस पार्टी को कितने मिले मत
झामुमो विधानसभा चुनाव 2019 में सबसे अधिक वोट शेयर पाने में सफल हुआ था. कुल वोटों का 15.23 प्रतिशत मिला था. दूसरे नंबर पर 13.69 प्रतिशत वोट शेयर के साथ भाजपा और 8.67 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी.
By Nitish kumar | October 26, 2024 11:59 AM
JMM|Jharkhand Assembly Election|रांची| विवेक चंद्र: राज्य में 2019 के चुनाव में झामुमो सबसे अधिक वोट शेयर पाने में सफल हुआ था. झामुमो को कुल वोटों का 15.23 प्रतिशत मिला था. दूसरे नंबर पर 13.69 प्रतिशत वोट शेयर के साथ भाजपा और 8.67 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी. झाविमो को 1.48, आजसू पार्टी को 1.03, निर्दलीय को 0.97, राजद को 0.68, माले को 0.65 और एनसीपी को 0.27 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ था.
सबसे ज्यादा वोट शेयर से जीते थे समीर मोहंती
पिछले चुनाव में सबसे ज्यादा वोट शेयर प्रतिशत हासिल करनेवाले टॉप तीन प्रत्याशी झामुमो के थे. बहरागोड़ा से समीर मोहंती ने सबसे ज्यादा 61.99 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किये थे. दूसरे नंबर पर सिसई से जिगा सुसारन होरो व तीसरे नंबर पर पोटका से संजीव सरदार थे. इन दोनों को क्रमश: 57.85 और 55.61 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. वहीं सबसे कम 20.8 प्रतिशत वोट शेयर लेकर मांडू से भाजपा के जेपी पटेल चुनाव जीते थे. विश्रामपुर से भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी 21.59 प्रतिशत और हुसैनाबाद से एनसीपी के कमलेश सिंह 25.20 प्रतिशत वोट शेयर लाकर विधायक बने थे.
कुल वोटों का आधा हासिल कर 15 प्रत्याशी बने थे विधायक
2019 के विधानसभा चुनाव में 15 प्रत्याशी क्षेत्र में किये गये कुल वोटों का 50 प्रतिशत या उससे अधिक लाकर विधायक बनने में सफल हुए थे. जबकि, 66 विधायकों ने कुल मतदान के 50 प्रतिशत से कम वोट हासिल करके भी सफलता का स्वाद चखा था. उस चुनाव में 10 महिलाएं जीत कर विधानसभा पहुंची थीं. सभी महिला विधायकों ने कुल वोटों का 25 प्रतिशत या उससे अधिक अंतर से चुनाव जीता था. वहीं, दो सीटों सिमडेगा व बाघमारा पर जीत का अंतर एक हजार से भी कम मतों का था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।