उलगुलान न्याय महारैली को सफल बनाने में जुटा JMM, कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों से मांगा सहयोग

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष के आवास पर हुई बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गठबंधन में शामिल सभी दलों से सहयोग मांगा. साथ ही साझा चुनाव प्रचार अभियान चलाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2024 6:48 AM
an image

रांची : धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को उलगुलान न्याय महारैली होगी, जिसे लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रविवार को मंथन किया. नेताओं ने रैली को सफल बनाने व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और रणनीति बनायी. साथ ही महारैली के बाद साझा चुनाव प्रचार अभियान चलाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कांके रोड स्थित झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष के आवास पर हुई बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गठबंधन में शामिल सभी दलों से सहयोग मांगा.

प्रमुख नेताओं को आमंत्रित करेंगी कल्पना :

बैठक में कल्पना सोरेन ने झामुमो की ओर से आयोजित रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. महारैली में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी बढ़ेरा, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, भगवंत मान सिंह, सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, एमके स्टालिन समेत अन्य नेताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया.

Also Read: PHOTOS: टाइगर जगरनाथ महतो को पहली पुण्यतिथि पर झारखंड ने ऐसे किया याद, सीएम चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन ने दी श्रद्धांजलि

कल्पना सोरेन सभी नेताओं को आमंत्रित करेंगी. बैठक में झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह, राजद के सत्यानंद भोक्ता, कैलाश यादव और सुनील श्रीवास्तव मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version