Hemant Soren News: हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पहली प्रतिक्रिया दो शब्दों में दी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पार्टी ने लिखा- जय संविधान.
हेमंत सोरेन के आवास पर बांटी गई मिठाइयां
इस कमेंट के साथ हेमंत सोरेन की बड़ी दाढ़ी वाली फोटो है, जिसके पीछे एक शेर दहाड़ रहा है. झामुमो की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर प्रसन्नता जताई है. हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद हेमंत सोरेन के आवास पर मिठाइयां बांटी गई. झामुमो कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
जय संविधान pic.twitter.com/PGhIRBW7vY
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) June 28, 2024
दीपक बिरुवा बोले- आपकी लड़ाई रंग लाई मेरे भाई हेमंत सोरेन
झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा ने भी ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा- सत्यमेव जयते!! जय जोहार मेरे भाई हेमंत सोरेन. आपकी लड़ाई रंग लाई!!
सत्यमेव जयते!!
— Deepak Birua (@deepakbiruajmm) June 28, 2024
जय जोहार मेरे भाई @HemantSorenJMM
आपकी लड़ाई रंग लाई!! pic.twitter.com/kbn8AtyIs3
हफीजुल हसन ने कहा- सत्य कभी भी परास्त नहीं हो सकता
झारखंड सरकार के एक और मंत्री हफीजुल हसन ने ट्वीट कर हेमंत सोरेन की रिहाई पर प्रसन्नता जताई. कहा कि झारखंड हाईकोर्ट के इस फैसले ने झूठ की रेत पर तानाशाही ताकतों द्वारा बनाए गए महल को भी ढाह दिया है. सत्य कभी भी परास्त नहीं हो सकता. आज झारखंड हाईकोर्माट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत दे दी है. हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत एवं अभिनंदन है.
सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं
झामुमो के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने हेमंत सोरेन को जमानत मिलने के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो अगला विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के चेहरे पर लड़ेगी.
मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार करेगी झारखंड कांग्रेस
इस बीच, झामुमो की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर प्रसन्नता का इजहार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जश्न मनेगा. दिन में 2 बजे कांग्रेस भवन में मिठाई बांटकर पार्टी अपनी खुशी का इजहार करेगी.
Also Read
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह