JMM X Account Hack: झामुमो का ‘एक्स’ हैंडल हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिये जांच के आदेश
JMM X Account Hack: झारखंड मुक्ति मोर्चा के आधिकारिक एक्स हैंडल को असामाजिक तत्वों ने हैक कर लिया है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी. उन्होंने झारखंड पुलिस से जल्द मामले की जांच करने की बात कही. साथ ही XCorpIndia को भी मामले में संज्ञान लेने को कहा है.
By Rupali Das | July 13, 2025 8:16 AM
JMM X Account Hack: झारखंड में सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा का आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ हैक हो गया है. इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर दी है. उन्होंने झारखंड पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.
सीएम ने दी मामले की जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा है, “झामुमो का आधिकारिक X हैंडल आसामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया है. झारखंड पुलिस संज्ञान लेकर इस मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करे.” सीएम ने XCorpIndia से भी इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है.
बता दें कि झामुमो के आधिकारिक एक्स हैंडल से आधी रात के करीब एक गिलहरी की अजीब सी फोटो शेयर की गयी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर असामाजिक तत्वों ने ही शेयर की होगी. हालांकि, सीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले में जांच के आदेश दिये हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।