बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट डीन समेत कई बड़े पदों पर होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

Job News : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अनुबंध पर 20 से अधिक महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति होगी. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट डीन, एसोसिएट डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर समेत 20 से अधिक महत्वपूर्ण पदों पर अफसरों की नियुक्ति होगी.

By Dipali Kumari | May 6, 2025 11:39 AM
feature

Job News : राजधानी रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में पिछले 8 सालों से नियमित नियुक्ति लंबित है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से ये नियुक्तियां होनी है. नियुक्ति में विलंब होने के कारण विवि में लगातार कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. फलस्वरूप विवि प्रशासन को मजबूरन अनुबंध पर 20 से अधिक महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति करनी पड़ रही है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

अनुबंध पर 6 माह के लिए होगी नियुक्ति

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट डीन, एसोसिएट डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर समेत 20 से अधिक महत्वपूर्ण पदों पर अफसरों की नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट पर केवल 6 माह के लिए की जा रही है. विवि अंतर्गत 6 कॉलेजों में नियमित प्राचार्य/डीन नहीं रहने के कारण यहां भी अनुबंध पर प्राचार्य एसोसिएट डीन की नियुक्ति करनी पड़ रही है. विवि में एक लीगल असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये है. उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. जबकि सेवानिवृत्त उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 को 63 वर्ष होना चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन पदों पर भी होगी नियुक्ति

बिरसा कृषि विवि अंतर्गत तीन जोनल रिसर्च स्टेशन में अनुबंध पर एसोसिएट डायरेक्टर की नियुक्ति की जा रही है. इनमें जोनल रिसर्च सेंटर, चियांकी, दारासाई और दुमका शामिल है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 अगस्त 2025 को 63 वर्ष होना चाहिए. कुल 3 पदों में 2 अनारक्षित और 1 बीसी 1 केटेगरी के हैं. इसके अलावा प्रसार शिक्षा निदेशालय ने एडिशनल डायरेक्टर के 1 पद और 1 डॉक्टर के पद पर नियुक्ति के लिए 26 मई 2025 तक आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर नियुक्ति इंटरव्यू के माध्यम से होगी.

चाईबासा में बनेगा जियोलॉजिकल म्यूजियम, विदेशों से भी मिलेगा निर्माण में सहयोग

आज फिर बिगड़ेगा मौसम, रांची समेत इन जगहों पर होगी बारिश, कल से चढ़ेगा तापमान

रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version