Political news : कांग्रेस से नाता जोड़ो अभियान में क्षेत्र की समस्याओं व निदान पर चर्चा
पूर्व उपाध्यक्ष अरुण चावला ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश झारखंड में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.
By RAJIV KUMAR | July 13, 2025 7:03 PM
रांची. कांग्रेस से नाता जोड़ो अभियान के तहत रविवार को महानगर कांग्रेस की पहली बैठक धुमकुड़िया भवन मोरहाबादी में हुई. इसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की बड़ी समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही उनके निराकरण पर विचार-विमर्श करना था. पूर्व उपाध्यक्ष अरुण चावला ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश झारखंड में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में हमारा भी नैतिक दायित्व है कि रांची लोकसभा और विधानसभा सीट पर अगले चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ें. पूर्व नगर उपाध्यक्ष शांति खलखो ने कहा कि हम इस क्षेत्र के लोगों के साथ उनकी हर समस्या को दूर करने में कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं.
पार्टी को भी हमारी गंभीर समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए
संगीता कुमारी ने कहा कि हम सभी सांगठनिक रूप से मजबूत हो कर कांग्रेस पार्टी को जिताने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे. परंतु, पार्टी को भी हमारी गंभीर समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. मनीषा मिंज ने कहा कि करमटोली पीड़ीटोली में जल जमाव की गंभीर समस्या से 100 लोगों का जीवन नारकीय हो गया है. परंतु, इसके निदान के लिए किये गये तमाम प्रयास असफल हुए हैं. शकुंतला उरांव ने कहा कि इस अभियान के तहत हम और भी कार्यक्रम आयोजित करेंगे. बैठक में कैलाश मुंडा, शकुंतला उरांव,आशा तिर्की, संगीता टोप्पो, राजेश लिंडा, पूनम देवी, निर्मला तिर्की, सुमित्रा खलखो, रेशमा उरांव, सुषमा मिंज, ज्योति कच्छप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।