बच्चों के साथ नेतरहाट घूमने के लिए संयुक्ता ने मांगा था पुलिस स्कॉट

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा चौरियाटोली स्थित नागेश्वरी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 106 में रहनेवाली 34 वर्षीय संयुक्ता सिंह ने अपने 12 वर्षीय बेटे आरव सिंह और 10 वर्षीय बेटी आराध्या सिंह के साथ आत्महत्या कर ली.

By PRAVEEN | August 4, 2025 12:41 AM
an image

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा चौरियाटोली स्थित नागेश्वरी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 106 में रहनेवाली 34 वर्षीय संयुक्ता सिंह ने अपने 12 वर्षीय बेटे आरव सिंह और 10 वर्षीय बेटी आराध्या सिंह के साथ आत्महत्या कर ली. मामले में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि करीब एक माह पहले संयुक्ता सिंह अपने दोनों बच्चों के साथ थाना आयी थीं. उन्होंने कहा था कि वह अपने बच्चों को लेकर नेतरहाट घूमने जाना चाहती हैं. संयुक्ता सिंह ने बताया था कि मैंने लातेहार एसपी से बात की है. वे आधा रास्ते तक मेरी गाड़ी को स्कॉट सुविधा देंगे. आप (जगन्नाथपुर थाना प्रभारी) रांची से आधी दूरी के लिए स्कॉट सुविधा मुहैया करा दीजिए. इस पर थाना प्रभारी ने पूछा था कि आपको स्कॉट क्यों चाहिए. तब वह बोली थीं कि उन्हें अनजाना डर सता रहा है. उन्हें लगता है कि पति उनके साथ कुछ कर देंगे. तब थाना प्रभारी ने संयुक्ता से कहा था कि हम उतनी दूर तक आपकी गाड़ी को स्कॉट की सुविधा नहीं दे सकते हैं. आप अपनी परेशानी लिखित में दीजिए. उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. लेकिन संयुक्ता ने उन्हें लिखित नहीं दिया और बच्चों को लेकर वापस चली गयी थीं.

टेंडर हार्ट स्कूल में पढ़ते थे बच्चे, कुछ माह से नहीं जा रहे थे स्कूल

बच्चों को पिता से बात करने से मना करती थी

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि ब्रजेश जब भी बच्चों से बात करने के लिए संयुक्ता के मोबाइल पर फोन करता था, तो वह बच्चों को बात करने नहीं देती थीं. वह बच्चों से कहती थीं कि पिता कुछ भी खाने को दें, तो वे लोग नहीं खायें. कहीं खाना में जहर मिलाकर खिला देंगे.

फ्लैट से दुर्गंध आ रही थी, लेकिन किसी ने पुलिस को नहीं दी सूचना

घटना के बाद ब्रजेश ने साध ली चुप्पी

घटना के बाद जगन्नाथपुर थाना पहुंचे ब्रजेश सिंह से बात करने की कोशिश की गयी. लेकिन वह कुछ भी नहीं बोल पा रहे थे. बच्चों और पत्नी की बात से वह सदमे में थे. उनके बड़े भाई ने बताया कि ब्रजेश तीन सालों से पत्नी और बच्चों से अलग औरंगाबाद में रह रहा था. पहले ब्रजेश रांची में ही जॉब करता था, जबकि पत्नी संयुक्ता और दोनों बच्चे रांची के फ्लैट में रह रहे थे. एक बार संयुक्ता और बच्चों को औरंगाबाद स्थित घर ले जाया गया था. लेकिन वह अटपटा हरकत करती थीं. किसी-किसी के घर चली जाती थीं. लेकिन थोड़े दिन बाद ही वह वहां से रांची वापस चली गयी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version