चेयरमैन की नियुक्ति जल्द नहीं हुई, तो JPSC भवन में करेंगे मुर्गी पालन, JLKM नेता की चेतावनी

JPSC Chairman Appoint Karo: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) के चेयरमैन की नियुक्ति की मांग करते हुए झारखंड में छात्र संगठनों ने सोशल मीडिया साइट पर एक आंदोलन चलाया. इसे 63 हजार से अधिक लोगों का समर्थन मिला. जेएलकेएम के नेता ने कहा है कि अगर जेपीएससी अध्यक्ष की शीघ्र नियुक्ति नहीं हुई, तो जेपीएससी भवन में मुर्गी पालन शुरू कर देंगे. इसे आलू-प्याज का गोदाम बना देंगे.

By Mithilesh Jha | February 22, 2025 7:47 PM
an image

JPSC Chairman Appoint Karo: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के चेयरमैन की तत्काल नियुक्ति की मांग करते हुए छात्र संगठनों ने शनिवार को #JPSC_CHAIRMAN_APPOINT_KARO अभियान चलाया. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि अगर सरकार ने तत्काल जेपीएससी के चेयरमैन की नियुक्ति नहीं की, तो वह जेपीएससी भवन में मुर्गी पालन शुरू कर देंगे. इतना ही नहीं, इस भवन को आलू-प्याज का गोदाम बना देंगे और बेरोजगार छात्रों के लिए रोजगार का सृजन करेंगे.

छात्रों, अभिभावकों और कोचिंग संचालकों ने निभायी अहम भूमिका

छात्र नेता ने कहा कि 6 महीने (22 अगस्त 2024) से जेपीएससी के अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा है. इससे राज्य के छात्रों में भारी नाराजगी है. कहा कि झारखंड में आये दिन आयोग के खिलाफ आंदोलन जारी है. छात्र संगठनों ने शनिवार को ऑनलाइन डिजिटल कैंपेन चलाया, जो सुबह से ही टॉप ट्रेंड में रहा. सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर #JPSC_CHAIRMAN_APPOINT_KARO को सफल बनाने में छात्रों,अभिभावकों और कोचिंग संचालकों ने अहम भूमिका निभायी.

‘जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से नियुक्ति प्रक्रिया बाधित’

जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से सिविल सर्विस का रिजल्ट, सीडीपीओ का रिजल्ट, फूड सेफ्टी ऑफिसर, सिविल जूनियर जज आदि की नियुक्ति प्रक्रिया बाधित है. नये विज्ञापन भी जारी नहीं हो रहे हैं. इसकी वजह से झारखंड के युवाओं को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘जल्द अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई, तो सड़क पर करेंगे आंदोलन’

देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ यह आंदोलन सांकेतिक रहा. अध्यक्ष की यथाशीघ्र नियुक्ति नहीं होने पर छात्र सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. सरकार तत्काल जेपीएससी अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति करे. अगर ऐसा नहीं होता है, तो जेपीएससी भवन में मुर्गी पालन शुरू कर देंगे. इसे आलू-प्याज का गोदाम बना देंगे.

इसे भी पढ़ें

22 फरवरी को आपके शहर में कितनी है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें

Indian Railways News: राजधानी एक्सप्रेस का समय बदल गया है, रांची से खुलने का टाइम यहां चेक कर लें

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं, विपक्ष के विधायक दल की बैठक कल

Shiv Barat 2025 Ranchi: हेमंत सोरेन को मिला शिव बारात में शामिल होने का आमंत्रण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version