: डीएसपीएमयू सभागार में शिक्षकों की बैठक रांची . राज्य के विवि शिक्षक एक बार फिर आक्रोशित हो गये हैं. प्रोन्नति में हो रहे विलंब से शिक्षक नाराज हैं. सोमवार को जुटान के बैनर तले शिक्षकों ने डीएसपीएमयू सभागार में बैठक कर कहा कि 24 जुलाई को जेपीएससी में हुई बैठक का रिजोल्यूशन संबधी पत्र अब तक विवि में नहीं पहुंचा है. वहीं जेपीएससी द्वारा अब शिक्षकों से 17 वर्ष पुराना डाटा मांगा जा रहा है. जो समझ से परे है. डॉ गणेश चंद्र बास्के की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संयोजक डॉ कंजीव लोचन, अध्यक्ष जगदीश लोहरा, मीडिया प्रभारी किशोर सुरीन, कार्यकारिणी समिति के डॉ आनंद कुमार ठाकुर समेत दर्जनों शिक्षक शामिल हुए. अध्यक्ष जगदीश लोहरा ने कहा कि प्रोन्नति का मामला विवि और जेपीएससी के बीच झूल रहा है. यह स्थिति ठीक नहीं है. इस अवसर पर कंजीव लोचन ने भी अपने विचार रखे. मौके पर डॉ समीरा, डॉ स्मिता, डॉ आगा जफर, डॉ नीतू सिंह, डॉ नीलू सिंह, डॉ रीता कुमारी, डॉ नैंसी तिर्की, डॉ रणजीत, डॉ आशुतोष, डॉ अवध बिहारी, डॉ केएम खान आदि उपस्थित थे. रूटा के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा कि प्रोन्नति के मुद्दे पर मारवाड़ी कॉलेज में 30 जुलाई को तीन बजे आक्रोश सभा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें