Jharkhand News : JPSC कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, इन मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन
अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. पुलिस के अनुसार 12.30 बजे इन अभ्यर्थियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. उसके बाद उग्र छात्रों पर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2021 5:38 PM
Jharkhand News, रांची न्यूज : जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. ये रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में जुटे थे और जेपीएससी ऑफिस का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे थे. इन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गयी थी. इसी दौरान पुलिस से नोंकझोंक हुई और वे आगे बढ़ने पर अड़े थे. इसी दौरान पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज किया है. आपको बता दें कि ये अभ्यर्थी ‘सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा पीटी का रिजल्ट रद्द करने की मांग को लकर आंदोलन कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों के आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. पुलिस के अनुसार 12.30 बजे इन अभ्यर्थियों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. उसके बाद उग्र छात्रों पर पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. सदर डीएसपी, सिटी डीएसपी सहित राजधानी के कई थाना प्रभारी भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे.
आपको बता दें कि देवेंद्र नाथ महतो व मनोज यादव ने सभी अभ्यर्थियों को मंगलवार की सुबह रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष जुटने की अपील की थी. वहां से सभी अभ्यर्थी झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले जेपीएससी कार्यालय तक न्याय गुहार यात्रा निकाल रहे थे.
अभ्यर्थियों के अनुसार जेपीएससी की सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा पीटी के रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आयी हैं. ऐसे में ये इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी दिशा में इन अभ्यर्थियों द्वारा आज रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से न्याय गुहार यात्रा निकाली जा रही थी. इसी क्रम में इन पर लाठीचार्ज किया गया है.