मां और भाई के साथ मृत पायी गयीं JPSC टॉपर, कुछ माह पहले दिया था इस्तीफा

JPSC Topper Shalini: पहली जेपीएससी परीक्षा की टॉपर रही शालिनी अपने भाई और मां के साथ मृत पायी गयी है. मनीष विजय भारतीय राजस्व सेवा के अफसर थे. पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है. हालांकि मामले की छानबीन जारी है.

By Sameer Oraon | February 22, 2025 10:20 AM
an image

रांची : पहली जेपीएससी की टॉपर रहीं शालिनी विजय केरल के कक्कनाड में अपनी मां शकुंतला अग्रवाल और भाई मनीष विजय के साथ मृत पायी गयी. मनीष विजय भारतीय राजस्व सेवा के अफसर थे. वह कक्कनाड में कस्टम विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में कार्यरत थे. जबकि शालिनी कुछ माह पूर्व कार्मिक विभाग को अपना इस्तीफा भेजा था. तीनों का शव स्व विजय के सरकारी आवास में पाया गया. शालिनी व मनीष का शव घर में ही फंदे से लटका मिला. वहीं, उनकी मां शकुंतला का मृत शरीर बिस्तर पर पड़ा था.

पुलिस ने कहा- कई दिन पहले की थी आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक, तीनों ने कई दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी. मनीष विजय ने एक सप्ताह पहले छुट्टी ली थी. छुट्टी खत्म होने के बाद भी वह कार्यालय नहीं गये. उनका फोन भी नहीं लग रहा था. इस वजह से उनके साथ काम करने वाले लोग उनके घर पहुंचे. सहयोगियों के आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला. घर से तेज दुर्गंध भी आ रही थी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

मामले की तहकीकात जारी

पुलिस दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर पहुंची, तो उनकी नजर तीनों की लाश पर पड़ी. कई दिन पहले ही मृत्यु होने के कारण शवों से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने इसे पहली नजर में आत्महत्या का मामला बताया है. हालांकि, मामले की तहकीकात चल रही है.

लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं थी शालिनी, भेजा था इस्तीफा

शालिनी विजय लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं थी. लगभग दो वर्षों पहले गढ़वा में पदस्थापित रहते हुए वह छुट्टी पर गयी थी. उसके बाद से उन्होंने योगदान नहीं किया था. कुछ महीनों पहले उन्होंने अपना इस्तीफा कार्मिक विभाग को भेजा था. जो अब तक स्वीकृत नहीं किया गया था. शालिनी की मां शकुंतला अग्रवाल अपने पुत्र मनीष विजय के साथ ही रहती थी. वह बोकारो के एक शिक्षण संस्थान से बतौर शिक्षिका सेवानिवृत्त हुई थीं. इधर, शालिनी भी लगभग एक साल से अपने भाई के साथ रह रही थी.

Also Read: Road Accident: महाकुंभ जा रही स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 4 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version