Ranchi News : कोकर स्थित जेसिया में खुला कौशल विकास केंद्र

झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसियेशन (जेसिया) में जेसिया-आरसीएफ कौशल विकास केंद्र खुला.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 11, 2025 12:56 AM
an image

रांची. झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसियेशन (जेसिया) में जेसिया-आरसीएफ कौशल विकास केंद्र खुला. उदघाटन गुरुवार को पूर्व सांसद व जेसिया के पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार ने किया. प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण पूर्व सांसद महेश पोद्दार के एमपीएलइडी फंड के सहयोग से किया गया है. संचालन रजरप्पा चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा किया जायेगा. अध्यक्ष अरुंदति पांडा और निदेशक प्रदीप पांडा हैं. जेसिया-आरसीएफ कौशल विकास केंद्र का मुख्य उद्देश्य समाज के युवक-युवतियों को रोजगार उपयुक्त योग्यता जैसे कंप्यूटर संचालन, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (जावा, पायथन), वेब डिजाइनिंग, ऐप डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रशिक्षण देना है. मौके पर जेसिया के अध्यक्ष अंजय पचेरीवाला, पूर्व अध्यक्ष फिलिप मैथ्यू, उपाध्यक्ष रंधीर शर्मा थे.

ट्रिपल आइटी रांची : पीएचडी में नामांकन के लिए आवेदन 15 तक

रांची. ट्रिपल आइटी रांची के फुल और पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है. संस्थान में पीएचडी के पांच प्रोग्राम ऑफर किये जा रहे हैं. इसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स, ह्यूमेनिटीज-सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट विषय शामिल हैं. आवेदन के बाद शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की सूची जारी होगी. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जायेगा. जेनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version