JSSC CGL Admit Card: झारखंड सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को, एडमिट कार्ड कब से कर सकेंगे डाउनलोड?
JSSC CGL Admit Card: झारखंड सीजीएल परीक्षा 21 और 22 सितंबर को होगी. अभ्यर्थी 17 सितंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इस प्रतियोगिता परीक्षा में 6.50 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
By Guru Swarup Mishra | September 5, 2024 5:00 AM
JSSC CGL Admit Card: रांची, राणा प्रताप-सीजीएल यानी झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित और बैकलॉग) का आयोजन 21 और 22 सितंबर को होगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से प्रवेश पत्र को लेकर आवश्यक सूचना जारी की गयी है. अभ्यर्थी 17 सितंबर से आयोग की वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे.
कितने अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल?
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से कुल 2025 पदों पर नियुक्ति के लिए बहाली निकली है. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में लगभग 6.50 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
किन-किन पदों पर हो रही है बहाली?
संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) के तहत 2025 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की बहाली की जायेगी. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 863 पद, कनीय सचिवालय सहायक के लिए 335 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए 182 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के लिए पांच पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए 252 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए 195 पद, अंचल निरीक्षक के लिए 185 पद, कनीय सचिवालय सहायक के लिए आठ पद शामिल है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।