JSSC CGL Paper Leak: CID को अब तक नहीं मिला सबूत, मॉक ड्रिल के कारण हाईकोर्ट में दूसरे सत्र की सुनवाई स्थगित

JSSC CGL Paper Leak: झारखंड हाईकोर्ट में आज बुधवार को जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ को महाधिवक्ता ने बताया कि इस मामले में सीआईडी जांच जारी है. तीन के खिलाफ चार्जशीट दायर की गयी है. अब तक पेपर लीक का सबूत नहीं मिला है. रांची में मॉक ड्रिल की वजह से झारखंड हाईकोर्ट में दूसरे सत्र की सुनवाई स्थगित कर दी गयी.

By Guru Swarup Mishra | May 7, 2025 3:10 PM
an image

JSSC CGL Paper Leak: रांची, राणा प्रताप-जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई. राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस मामले की सीआईडी जांच जारी है. पेपर लीक का अब तक सबूत नहीं मिला है. यह जांच एक माह में पूरी होगी. इस मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी. रांची में मॉक ड्रिल के कारण झारखंड हाईकोर्ट में दूसरे सत्र की सुनवाई स्थगित कर दी गयी.

तीन आरोपियों के खिलाफ दायर की गयी है चार्जशीट


झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने आज बुधवार को मामले की सुनवाई की. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने सुनवाई के दौरान बताया कि सीआईडी जांच जारी है. तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गयी है. एक माह में जांच पूरी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: रांची एयरपोर्ट जाना है तो, अभी निकलें घर से, 3 बजे के बाद इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग


झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन के जवाब को देखते हुए खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 जून की तिथि निर्धारित की. प्रकाश कुमार एवं अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर कर जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग की गयी है.

ये भी पढ़ें: Mock Drill: सायरन बजे तो घबराएं नहीं, रांची के इस इलाके में होगी मॉक ड्रिल, क्या है टाइमिंग? देखें Video

ये भी पढ़ें: PHOTOS: भारत ने पाकिस्तान से लिया पहलगाम हमले का बदला, रांची में जमकर हुई आतिशबाजी

ये भी पढ़ें: Jharkhand Monsoon: झारखंड में कब आ रहा मानसून? 16 दिन पहले पहुंचा अंडमान, IMD का ये है लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Today: झारखंड में आज से चढ़ने लगेगा पारा, बढ़ेगी परेशानी, इस तारीख को हीट वेव का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version