JSSC Paper Leak का आरोपी बिहार से गिरफ्तार, परीक्षा की आंसर शीट और कई अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड बरामद

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 28 जनवरी 2024 को राज्य के 735 केंद्रों सीजीएल के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. उसी दिन आयोग को ईमेल के जरिये पेपर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 9:35 AM
feature

रांची: जेएसएससी (सीजीएल) प्रश्न पत्र लीक प्रकरण के अहम किरदार अमन सिंह को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी मुख्यालय-1 डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व  में गुरुवार को बिहार के भोजपुर जिले के आरा से हुई है. पुलिस ने उसके पास से लैपटाॅप, मोबाइल फोन, यूनियन बैंक व एक्सिस बैंक का डेबिट कार्ड जब्त किया है. पुलिस को उसके मोबाइल फोन व लैपटॉप में सीजीएल परीक्षा की आंसर शीट और कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड(प्रवेश पत्र) भी मिले हैं. अमन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में उसकी अहम भूमिका थी. वहीं, इस प्रकरण में बिहार के और दर्जन भर लोग शामिल हैं.

परीक्षा के अगले दिन ही दर्ज करायी गयी प्राथमिकी

गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 28 जनवरी 2024 को राज्य के 735 केंद्रों सीजीएल के लिए परीक्षा आयोजित की गयी थी. उसी दिन आयोग को ईमेल के जरिये पेपर लीक होने की सूचना प्राप्त हुई थी. उधर, अभ्यर्थियों ने भी परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए जेएसएससी मुख्यालय के समक्ष जमकर हंगामा भी किया था. अगले दिन 29 जनवरी 2024 को जेएसएसी की अधिकारी मधुमिता कुमारी के बयान पर नामकुम थाने में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

नौ लोगों के खिलाफ दायर है चार्जशीट

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच के लिए मुख्यालय-1 डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी थी. जांच के क्रम में पुलिस ने पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड झारखंड विधानसभा के अवर सचिव सज्जाद इमाम उर्फ मो शमीम और उसके दो पुत्रों शाहनवाज हसन व शहजादा इमाम सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस जून में ही नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है.

Also Read: JSSC CGL Exam 2024: कर रहें हैं जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी, तो देखें झारखंड से संभावित जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version