PGT Result: JSSC स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता-2023 के परिणाम जारी, 27 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका

JSSC ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता-2023 परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया है. रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के पदों पर मेधा सह विकल्प के आधार पर परीक्षाफल प्रकाशित किये गये हैं.

By Mithilesh Jha | March 5, 2024 9:44 AM
feature

झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता-2023 परीक्षाफल जारी कर दिया है. जेएसएससी ने परीक्षा के परिणाम शनिवार (1 मार्च 2024) को जारी किया है. जारी परीक्षाफल में रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के पदों पर मेधा सह विकल्प के आधार पर अनुक्रमांकवार परीक्षाफल प्रकाशित किये गये हैं. परीक्षा परिणामों को झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की बेवसाइट पर देखा जा सकता है.

रसायन शास्त्र (सीधी भर्ती – नियमित रिक्ति) में 218 अभ्यर्थी हुए पास

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बताया गया है कि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग भर्ती) के लिए हुई परीक्षा में कुल 259 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. रसायन शास्त्र (सीधी भर्ती-नियमित रिक्ति) में कुल 218 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसमें अनारक्षित वर्ग के 85 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के 59, अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के 22, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) के 18, पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) के 5 एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कुल 29 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है.

रसायन शास्त्र (सीधी भर्ती-बैकलॉग रिक्ति) में 10 अभ्यर्थी सफल

रसायन शास्त्र (सीधी भर्ती-बैकलॉग रिक्ति) में 10 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. इनमें अनुसूचित जनजाति के 5, अनुसूचित जाति के 4 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) का एक अभ्यर्थी शामिल है.

रसायन शास्त्र (सीमित भर्ती-नियमित रिक्ति) में 31 पास

रसायन शास्त्र (सीमित भर्ती-नियमित रिक्ति) में 31 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है. इनमें 28 अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हैं. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) के 2 और पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) के एक अभ्यर्थी को परीक्षा में सफल घोषित किया गया है.

Also Read : झारखंड के छात्रों का ट्विटर महाअभियान टॉप ट्रेंड में, JSSC CGL की परीक्षा शीघ्र कराने की मांग

जेएसएससी ने 27 अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम को रोका

झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने 27 अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम को रोक लिया है. कहा गया है कि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (रसायन शास्त्र) में अधियाचित रिक्तियों (सीधी भर्ती एवं सीमित भर्ती) मामले में शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य कारणों से इनके परिणाम को रोका गया है. इस पर विचार करने के बाद आयोग इनके परीक्षा परिणाम जारी करेगा.

हाईकोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित हो सकता है रिजल्ट

आयोग ने कहा है कि शेष रिक्तियों के परीक्षा परिमाम आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय चरण के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद प्रकाशित किए जाएंगे. साथ ही यह भी कहा है कि मनोज वर्मा एवं अन्य बनाम झारखंड सरकार एवं अन्य में झारखंड हाईकोर्ट से पारित अंतरिम आदेश को देखते हुए स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के तहत की गई कोई भी नियुक्ति हाईकोर्ट के अंतिम आदेश से प्रभावित होगी.

Also Read : JSSC CGL 2023: होने वाली है झारखंड सीजीएल की परीक्षा, यहां जानें एक्जाम पैटर्न से लेकर सैलरी तक की डिटेल

Table of Contents

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version