झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज आएंगे रांची, 23 जुलाई को राजभवन में लेंगे शपथ
Justice Tarlok Singh Chauhan: झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज मंगलवार को रांची आएंगे. वे दिन के 11:55 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड हाईकोर्ट के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे. 23 जुलाई को राजभवन में वे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार उन्हें शपथ दिलाएंगे.
By Guru Swarup Mishra | July 22, 2025 5:50 AM
Justice Tarlok Singh Chauhan: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज मंगलवार (22 जुलाई) को दिन के 11:55 बजे रांची पहुंचेंगे. रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाईकोर्ट के अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे. वे 23 जुलाई को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.
झारखंड के राज्यपाल दिलाएंगे शपथ
राजभवन में 23 जुलाई की सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. राज्यपाल संतोष गंगवार चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. जस्टिस चौहान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार रांची आने लगे हैं. लगभग 50 से 60 रिश्तेदार समारोह में शामिल होंगे. उन्हें अलग-अलग होटल और स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराने की व्यवस्था की गयी है.
झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज थे. उन्होंने शिमला से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई की है. जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने 1989 में हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर दाखिला लिया था. वर्ष 2014 में उन्हें हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।