Kal Ka Mausam: झारखंड में 7 दिसंबर तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, 2 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?
Kal Ka Mausam: झारखंड के रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज में दिनभर बादल छाए रहे. तापमान में गिरावट से अधिक ठंड महसूस की गयी. सोमवार की सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
By Guru Swarup Mishra | December 1, 2024 6:40 PM
Kal Ka Mausam: मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित कुमार-झारखंड के रांची समेत मैक्लुस्कीगंज में रविवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. तापमान में गिरावट से अधिक ठंड महसूस की गयी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दो दिसंबर (सोमवार) की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध और उसके बाद बादल छाए रहेंगे. सात दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहेगा.
मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड
मैक्लुस्कीगंज में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को मौसम ने करवट ली. सुबह लगभग दस बजे के बाद हवा चलने से ठंड का असर देखने को मिला. शाम 5 बजते ही ओस की बूंदें देखी जाने लगीं. पूरे दिन सूर्य और बादलों के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा. मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
धूप खिलने से मिली राहत
बढ़ती ठंड के कारण लोग स्वेटर, टोपी और मफलर पहने दिखे. कुछ दिनों बाद ठंड और बढ़ने की संभावना है. ठंड का असर बच्चे, बूढ़ों के साथ पालतू पशुओं पर भी देखने को मिल रहा है. दिनभर धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली.
बारिश हुई तो फसलों को होगा नुकसान
फेंगल के कारण इलाके में बारिश हुई तो तैयार फसलों को नुकसान होगा. खलिहानों में रखी फसल खराब हो सकती है. शनिवार की सुबह लगभग 5:40 बजे मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो समुदाय के बॉबी गॉर्डन के घर में लगे तापमान मापक यंत्र से 10 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
मैक्लुस्कीगंज में आने लगे पर्यटक
खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने बताया कि ठंड बढ़ने पर जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाएगी. बढ़ती ठंड के साथ मैक्लुस्कीगंज में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है.
दो दिसंबर से पांच दिसंबर तक सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।