Kal Ka Mausam: झारखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है. अभी सुबह-शाम ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि अब तापमान बढ़ने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को बताया कि झारखंड में कल का मौसम कैसा रहने वाला है.
झारखंड के इन जिलों में कल छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह जिले में आंशिक बादल छाये रहेंगे. झारखंड के शेष हिस्से में आसमान साफ रहेगा.
रांची में कैसा रहेगा कल का मौसम?
मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी रांची में सोमवार को आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. रांची का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
कल कैसा रहेगा जमशेदपुर का मौसम?
जमशेदपुर में बादल छाया रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि दोपहर में या शाम को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. लौहनगरी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.
डाल्टेनगंज में कल कितना रहेगा अधिकतम तापमान?
डाल्टेनगंज के मौसम की बात करें, तो दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का ही अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि डाल्टेनगंज का अधिकतम तापमान कल 35 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड रह सकता है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.3 डिग्री सेंटीग्रेड
रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में सबसे अधिक उच्चतम पारा सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम पारा हजारीबाग में दर्ज किया गया है. सरायकेला का उच्चतम तापमान 37.3 डिग्री सेंटीग्रेड और हजारीबाग का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.
इसे भी पढ़ें
9 मार्च को 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत
Jharkhand Weather: गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह