Kal Ka Mausam: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 6 जुलाई 2025 (रविवार) को झारखंड के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने शनिवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Kal Ka Mausam: 6 से 7 जुलाई के बीच होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में रविवार सुबह साढ़े 8 बजे से सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे के बीच मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान लोहरदगा, रांची, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में भी भारी बारिश का अनुमान है.
चक्रवाती हवाओं की वजह से होगी भारी से बहुत भारी वर्षा
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि चक्रवाती हवाओं और मौसम संबंधी अन्य गतिविधियों के कारण रविवार को झारखंड के दक्षिण-पश्चिम और मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
इन 7 जिलों में भारी बारिश का अनुमान
उन्होंने बताया कि 7 जिलों गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो में भी शनिवार 5 जुलाई 2025 को भारी बारिश होने का अनुमान है. अधिकारी ने कहा कि झारखंड में एक जून से 4 जुलाई के बीच 71 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हो चुकी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड में अब तक 404 मिलीमीटर हुई वर्षा
इस अवधि में झारखंड में 236.1 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 404 मिलीमीटर बारिश हुई है. अधिकारी ने बताया कि रांची जिले में सबसे अधिक 164 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गयी है. वहीं, लातेहार जिले में 153 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हुई है.
देवघर, गोड्डा में अब भी सामान्य से कम बारिश
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि हालांकि, देवघर और गोड्डा में अब भी कम सामान्य से कम बारिश हुई है. इन दोनों जिलों में सामान्य से क्रमशः 35 प्रतिशत और 27 प्रतिशत कम वर्षा हुई है.
इसे भी पढ़ें
Gumla News: टांगीनाथ धाम के पुजारी गणेश बैगा की सड़क हादसे में मौत, मंदिर में पूजा-पाठ स्थगित
Shravani Mela 2025: देवघर प्रशासन का बड़ा फैसला, श्रावणी मेले में बढ़ेगी वीआईपी, वीवीआईपी की परेशानी
केशव महतो कमलेश ने 10 जुलाई को बुलायी कांग्रेस विधायकों की बैठक, क्या है मामला?
Muharram Flag March: मुहर्रम से पहले झारखंड की सड़कों पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह