कल्पना सोरेन इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचीं दिल्ली
इंडिया गठबंधन की आज दिल्ली में बैठक होने वाली है. जिसमें शामिल होने के लिए कल्पना सोरेन पहुंच चुकी है. इस मीटिंग में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों को बुलाया गया है.
By Sameer Oraon | June 5, 2024 6:56 PM
रांची : गांडेय विधानसभा से विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची. बैठक में शामिल होने से पूर्व वह वहां पर मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. साथ ही विक्ट्री साइन दिखाया. बता दें कि इंडिया गठबंधन की आज होने वाली बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. इसमें सभी घटक दलों को बुलाया गया है.
अपने पति हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद शुरु की थी राजनीतिक सफर
गौरतलब है कि कल्पना सोरेन ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद शुरु की. इस दौरान उन्होंने पार्टी का नेतृत्व बेहद शानदार तरीके से की. लोकसभा चुनाव दौरान उन्होंने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में 150 ज्यादा रैलियां की. वह विभिन्न मंचों पर अपनी बात बिल्कुल मंझे हुए राजनेता की तरह रखी. इसका फायदा भी हुआ. उनकी पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ी. जहां 3 सीटों पर उन्हें सफलता हासिल हुई.
गांडेय उपचुनाव में दर्ज की है शानदार जीत
गांडेय उपचुनाव में झामुमो ने कल्पना सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया था. सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद इस पर उपचुनाव हुआ. जहां कल्पना सोरेन ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिलीप वर्मा को 27 हजार से अधिक मतों से हराया. ये सीट इसलिए भी खास थी क्योंकि कल्पना सोरेन ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. बता दें कि वोटों की जब गिनती शुरू हुई तो पहले और दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा आगे थे. लेकिन तीसरे राउंड से कल्पना ने बढ़ता बनाना शुरु किया. इसके बाद देखते ही देखते वह भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा के ऊपर बड़ी बढ़त बना ली. जो अंत तक कायम रही.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।