CM हेमंत सोरेन आज करेंगे कांटाटोली फ्लाइओवर का उदघाटन, इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांटा टोली फ्लाईओवर के साथ-साथ कुल 3264 करोड़ की लागत से अलग-अलग स्थानों पर बननेवाले फ्लाइओवर और सड़क योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2024 8:19 AM
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को दिन के 11.30 बजे बहुबाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में रांची के कांटाटोली फ्लाइओवर का उदघाटन करेंगे. जुडको की ओर से करीब 224.94 करोड़ की लागत से कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कराया गया है. इसकी कुल लंबाई 2240 मीटर और चौड़ाई 16.6 मीटर है. यह राजधानी रांची का पहला फ्लाइओवर है. इस पर आवागमन शुरू होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इस पर शानदार लाइटिंग की गयी है. डिवाइडर पर पौधे लगाये गये हैं.
792.10 करोड़ की कुल चार योजनाओं का होगा उदघाटन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके साथ ही कुल 3264 करोड़ की लागत से अलग-अलग स्थानों पर बननेवाले फ्लाइओवर और सड़क योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. इसमें 792.10 करोड़ की कुल चार योजनाओं का उदघाटन और 2471.90 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।