जनजातीय सीटों पर भाजपा की हार से दुखी हैं पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, PM मोदी को पत्र लिख कही ये बात
पूर्व सांसद कड़िया मुंडा सभी अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटों पर हार से दुखी है. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा की जन्मभूमि खूंटी लोकसभा क्षेत्र समेत पांच जनजातीय सीटों पर भाजपा के पराजय से आहत हूं.
By Sameer Oraon | June 9, 2024 8:41 AM
रांची: भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने भाजपा की वर्तमान स्थिति को देखते हुए पत्र लिखा है. उन्होंने लक्ष्मण सिंह मरकाम की कविता हे नरेन तू कभी घबराना मत…. के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश दिया है. श्री मुंडा ने 60 के दशक के बाद लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने और प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के मनोनीत होने पर हर्ष जताते हुए बधाई दी है.
उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर झारखंड के संगठन की वास्तविक स्थिति और भगवान बिरसा की जन्मभूमि खूंटी लोकसभा क्षेत्र समेत पांच जनजातीय सीटों पर भाजपा के पराजय से आहत हूं. 89 की उम्र में मेरी चिंता इस राज्य के जनजातीय स्मिता को लेकर है. इसे आप समझ सकते हैं. विपरीत परिस्थितियों में आप विजयी हों. यशस्वी हों. यह कामना है. उन्होंने कहा कि आपके अदभूत दैविक नेतृत्व ने भारत को शीर्ष पर स्थापित किया है. आज परिणाम प्रतिकूल आये हैं. इस परिस्थिति में भी आपकी स्थिरप्रज्ञता को देख अचंभित हूं. आपके चार जून और पांच जून के संबोधन को अक्षरश: सुन कर मैं गर्व से, अंतर से आपको साधु, साधु-साधु कहने को विवश हूं.
अपने पत्र में इन कविताओं का किया जिक्र
हे नरेन तू कभी घबराना मत, छल प्रपंच है बाहर भीतर इनके झांसे में आना मत बाकी अभी तो कई धर्म युद्ध, सारा, भीतर के अंतर्मुखी निष्क्रिय क्रुद्ध विक्षुब्ध अवसाद मुक्त संशय चक्रव्यूह निरुद्ध, ये बहता अंतर का रक्त देख भरमाना मत हे नरेन तू कभी घबराना मत….
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।