Moon Time Today: सुहागिनों का करवा चौथ का व्रत आज, जानें झारखंड में कब निकलेगा चांद

आज करवा चौथ का व्रत है, जिसमें सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए मन्नत मांगेंगी. इस दिन सुहागिनें चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करती हैं, चांद देखने के बाद ही वे अपना व्रत तोड़तीं हैं. ऐसे में जानते हैं कि झारखंड में चांद कब निकलेगा और यहां महिलाएं कैसे करवा चौथ का त्योहार मनाएंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2023 10:57 AM
an image

Karwa Chauth 2023: सुहागिन महिलाएं बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. दिनभर उपवास रखने के बाद रात 8:10 मिनट के बाद चंद्रोदय होने पर भगवान चंद्र देवता को अर्घ्य देंगी. पति के हाथों से जल ग्रहण कर अपना उपवास खोलेंगी. राजधानी में कई जगहों पर महिलाएं सामूहिक रूप से करवा चौथ पर पूजा-अर्चना करेंगी और कथा सुनेंगी. वहीं काफी संख्या में महिलाएं अपने-अपने घरों में पूजा-अर्चना करेंगी. पूजा-अर्चना के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. घरों में कई तरह के पकवान और मिठाई आदि तैयार किये गये हैं.

नवविवाहिताओं के घरों में विशेष उत्साह

इधर, नवविवाहिताओं के घरों में इसे लेकर खासा उत्साह है. उनके मायके से पूजन सामग्री, मिठाई, शृंगार सामग्री और कपड़े आये हैं. जिन्हें पहन कर वह पूजा-अर्चना करेंगी. उधर पूजा को लेकर महिलाओं ने घरों और पार्लरों में जाकर हाथों में मेहंदी रचायी. मेहंदी रचाने के लिए कई दुकानों के बाहर भारी भीड़ रही. वहीं बाजारों में काफी चहल-पहल रही. पूजन सामग्री आदि की जमकर खरीदारी की गयी. कई लोगों ने अपनी-अपनी पत्नी को उपहार देने के लिए उनके पसंद सामान की खरीदारी की.

पंजाबी भवन में की जायेगी सामूहिक पूजा

करवा चौथ व्रत की सामूहिक पूजा पंजाबी भवन में बुधवार की शाम चार बजे से की जायेगी. बिरादरी महिला मंच की अध्यक्ष ज्योति चावला ने बताया कि हर साल सामूहिक करवा चौथ की पूजा लाला लाजपत राय पथ पंजाबी भवन में आयोजित की गयी है. इस बार भी करवा चौथ की पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Also Read: karwa Chauth 2023: महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए रखेंगी करवा चौथ का व्रत,जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version