चान्हो. सोंस स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप व फर्स्ट स्कूल लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का फाइनल मैच कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय चान्हो एवं प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय टांगर के बीच खेला गया. जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय ने टांगर को 2-0 से पराजित कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया. वहीं फर्स्ट लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता में छह विद्यालयों के अंडर 12 के बच्चों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सोंस ने मध्य विद्यालय चोड़ा को टाईब्रेकर में पराजित किया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया. प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को बीपीओ मो इम्तियाज व निर्मल बड़ाइक ने शील्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें