रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एक सपना पूरा होने जैसा है. रांचीवासियों का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरा किया है. अब रांचीवासियों की जिम्मेवारी है कि इस कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बनाकर रखें. श्री सेठ मंगलवार को अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 558 करोड़ रुपये की लागत से तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन तीन जुलाई की दोपहर दो बजे केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. श्री गडकरी सुबह 10 बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा गढ़वा के लिए रवाना होंगे और फिर दो बजे रांची पहुंचेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें