Keshav Mahato Kamlesh|Congress News Jharkhand: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 10 जुलाई को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलायी है. बैठक की अध्यक्षता केशव महतो कमलेश करेंगे. 10 जुलाई को शाम 4 बजे से प्रदेश कांग्रेस ऑफिस में आयोजित इस बैठक में प्रदेश प्रभारी के राजू भी शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने शनिवार 5 जुलाई 2025 को यह जानकारकी दी.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया- किन विषयों पर होगी चर्चा
उन्होंने बताया कि इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए विधायकों ने अब तक जो दौरे किये हैं, कार्यकर्ताओं की समस्याओं और उसके निराकरण की दिशा में काम किये हैं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर समन्वय बनाने और उसे मजबूत करने की दिशा में भविष्य की योजनाओं सहित विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7 जुलाई को वित्त मंत्री लगायेंगे जनता दरबार
प्रवक्ता ने बताया कि इसके पहले, 7 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 11:00 से कांग्रेस भवन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर जनता दरबार में जन समस्याओं को सुनेंगे. आम नागरिकों सहित कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को इसमें रख सकते हैं. पूर्व में मंत्रियों द्वारा आयोजित जनता दरबार में आयी सैकड़ों समस्याओं का निराकरण किया जा चुका है. कई समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया चल रही है.
इसे भी पढ़ें
Gumla News: टांगीनाथ धाम के पुजारी गणेश बैगा की सड़क हादसे में मौत, मंदिर में पूजा-पाठ स्थगित
Shravani Mela 2025: देवघर प्रशासन का बड़ा फैसला, श्रावणी मेले में बढ़ेगी वीआईपी, वीवीआईपी की परेशानी
Fire Accident: जमशेदपुर के अमूल प्लांट में आग लगने से करोड़ों का नुकसान, पूरा गोदाम जलकर खाक
Muharram: मुहर्रम पर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 1000 जवान होंगे तैनात, ड्रोन और CCTV से निगरानी