आधुनिक सुविधायुक्त होगा खलारी का सीएचसी

खलारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण जल्द शुरू होगा.

By DINESH PANDEY | June 11, 2025 9:03 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण जल्द शुरू होगा. झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं की टीम निर्माण एजेंसी के साथ चयनित स्थल पर बुधवार को पहुंची. निर्माण स्थल की मापी की गयी तथा जमीन के अंदर मिट्टी की सतह देखी गयी. बताया गया कि प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जिले का पहला सीएचसी होगा, जहां सदर अस्पताल के बाद सर्वाधिक सुविधाएं होंगी. भवन तीन मंजिला बनेगा. 50 बेड का अस्पताल होगा. सीएचसी में आधुनिक सुविधाओं से लैस आपरेशन थिएटर भी होंगे. पहला सीएचसी होगा, जहां ब्लड बैंक की सुविधा होगी. पैथोलॉजी व रेडियोलोजी जांच के लिए आधुनिक मशीनें उपलब्ध करायी जायेंगी. ओपीडी के अलावा 24 घंटे आपात सुविधा उपलब्ध होंगी. सीएचसी के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ अनुभवी चिकित्साकर्मी होंगे. सरकार द्वारा उपलब्ध सभी प्रकार की दवाएं नि:शुल्क मिलेंगी. निर्माण एजेंसी ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. मालूम हो कि खलारी प्रखंड का सृजन फरवरी 2009 में हुआ है. परंतु सीएचसी नहीं होने के कारण यहां की स्वास्थ्य सुविधा आज भी बुढ़मू सीएचसी पर निर्भर है.

मुहर्रम मेला स्थल पर सीएचसी नहीं बनने देंगे : कमेटी :

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी खलारी ने सीएचसी निर्माण का विरोध शुरू कर दिया है. विभागीय अभियंताओं के जाने के बाद बुधवार को कमेटी के लोग वहां जुटे. कमेटी के अब्दुल्ला अंसारी, मो बशीर, सुलतान अंसारी आदि ने कहा कि खलारी थाना के नये भवन और बैंक चौक के बीच जिस जगह का चयन सीएचसी निर्माण के लिए किया गया है, वहां वर्षों से मुहर्रम के दिन खेल प्रतियोगिता व मेला का आयोजन होता आ रहा है. इसलिए उक्त जगह में सीएचसी नहीं बनने दिया जायेगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के साथ खलारी के 34 अंजुमन के लोग मुहर्रम मेला स्थल पर सीएचसी निर्माण का विरोध करने की बात कही गयी. कमेटी ने सरकार से सीएचसी निर्माण के लिए अन्यत्र जगह तलाशने की अपील की.

सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठन करें अस्पताल निर्माण में सहयोग :

खलारी पहुंची राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं की टीम

11 खलारी 03: खलारी सीएचसी निर्माण स्थल पर पहुंचे भवन निर्माण के अभियंता.

11 खलारी 04: सीएचसी निर्माण के विरोध के लिए जुटे सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के लोग.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version