खलारी. खलारी प्रखंड की पांच पंचायतों के चार हजार घरों में जलापूर्ति करनेवाला बुकबुका स्थित वाटर फिल्टर प्लांट अनिश्चितकाल के लिए बंद हो गया है. प्लांट को सपही नदी से पानी सप्लाई करनेवाला करंजतोरा स्थित पंप में आयी जटिल खराबी से यह स्थित उत्पन्न हुई है. पूर्व में भी इसी पंप में आयी तकनीकी खराबी के कारण करीब तीन महीने प्लांट बंद रहा था. खराबी दूर करने के बाद 10 जून को प्लांट चालू हुआ. 11 जून से लोगों को पानी मिलना शुरू हो गया. परंतु 25 दिन सुचारू रूप से चलने के बाद पांच जुलाई को पुनः पंप में खराबी आ गयी. बताया जा रहा है कि पंप के बदले नया पंप लगाने से ही समस्या का हल संभव है. प्रखंड की बुकबुका, खलारी, हुटाप, चूरी दक्षिणी तथा चूरी उत्तरी पंचायत के करीब चार हजार घरों में 5.5 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता के इस प्लांट से जलापूर्ति हो रही थी. अब पानी आपूर्ति की अनिश्चितता से लोग चिंतित व परेशान हैं.
संबंधित खबर
और खबरें