चिह्नित भूमि पर ही बनेगा खलारी का विवाह भवन

चार महीने तक चली अनिश्चितता के बाद पूर्व से चिह्नित भूमि पर ही खलारी का विवाह भवन बनना तय हो गया.

By DINESH PANDEY | June 13, 2025 9:07 PM
an image

खलारी.

चार महीने तक चली अनिश्चितता के बाद पूर्व से चिह्नित भूमि पर ही खलारी का विवाह भवन बनना तय हो गया. खलारी पंचायत अंतर्गत बुकबुका मौजा के टीटू टाइप मैदान में करीब 20 डिसमिल जमीन पर विवाह भवन बनना तय हुआ है. चिह्नित भूमि की खरीदगी भूमि बताते हुए कांग्रेस नेता रोशनलाल ने दावा कर दिया था. इसके बाद विवाह भवन का निर्माण ही अधर में लटक गया. जमीन के अभाव में जिलास्तर पर विवाह भवन का निर्माण रद्द करने की बात सामने आने लगी. अंततः रोशनलाल ने खलारी की जनता के लिए विवाह भवन के महत्व को स्वीकार किया और शुक्रवार को खलारी प्रखंड सभागार में हुए सर्वसमाज की बैठक में विवाह भवन निर्माण के लिए उनकी कुछ जमीन गयी तो उन्हें आपत्ति नहीं होने की घोषणा की. विवाह भवन के लिए सहमति बनने में कांग्रेस जिला महासचिव राजेश सिंह मिंटू सहित अन्य नेताओं की सराहनीय भूमिका रही. इधर निर्माण एजेंसी ने बताया कि जल्द ही स्थानीय विधायक सुरेश कुमार बैठा की मौजूदगी में निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा और कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version