Political News : 570 किमी तय कर खतियानी पदयात्रा पहुंची राजधानी, नौ जून को राज्यपाल से होगी वार्ता

राज्य में एक बार फिर खतियानी आंदोलन तेज हो गया है. खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति के मांग को लेकर दुमका से निकली खतियानी पदयात्रा 21वें दिन (गुरुवार को) राजभवन पहुंची.

By PRADEEP JAISWAL | June 5, 2025 7:34 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). राज्य में एक बार फिर खतियानी आंदोलन तेज हो गया है. खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति के मांग को लेकर दुमका से निकली खतियानी पदयात्रा 21वें दिन (गुरुवार को) राजभवन पहुंची. इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि नौ जून को राज्यपाल से वार्ता होगी. कहा कि खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति के मांग का लेकर यह पदयात्रा निकाली गयी थी. राज्य में बिना स्थानीय नीति के नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है. यह बेइमानी है. स्थानीयता विधेयक को बार-बार लटकाया, भटकाया और अटकाया जा रहा है. सरकार स्थानीयता के मामले में उदासीन है. पदयात्रा में अमित मंडल, विजय सिंह, अयूब अली, दमयंती मुंडा, संजय महतो, आलोक उरांव, फुलेश्वर बैठा, निशा भगत, समुद्र पाहन, महेंद्र कुमार मंडल, संतोष महतो, प्रेम नायक, गुणा भगत, प्रेम मार्डी, अर्जुन रजवार, बिहारी महतो सहित काफी संख्या में जेएलकेएम कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बूटी मोड़ से गाजे-बाजे के साथ निकली पदयात्रा

वाहनों की लगी कतार

बूटी मोड़ से पदयात्रा निकाले जाने के कारण जगह-जगह जाम लग गयी. वाहन रेंगते रहे. एक घंटे तक कई सड़कों की यही स्थिति बनी रही. पदयात्रा जब राजभवन पहुंची तो सड़क को जाम से मुक्ति मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version