खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2024 का आयोजन चेन्नई में हो रहा है. इसके लिए झारखंड से अलग-अलग खेलों की टीम भेजी गयी है. हॉकी में जहां ट्रायल के बाद टीम का चयन किया गया, वहीं फुटबॉल में बिना ट्रायल के ही टीम बना कर भेज दी गयी. टीम में गुमला के आवासीय फुटबॉल सेंटर की सबसे अधिक बालिका खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ी हजारीबाग और कुछ रांची से हैं. इसका खामियाजा दूसरे जिले के खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है. इस बारे में खेलो इंडिया झारखंड के नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ और इसी के आधार पर टीम भेजी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें