Ranchi News : जेटेट में खोरठा व बांग्ला संताल परगना की और नागपुरी पलामू की क्षेत्रीय भाषा

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 11, 2025 12:43 AM
an image

रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. यह नियमावली मंतव्य के लिए सभी डीइओ को भेजी गयी है. उनका मंतव्य आने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जायेगा और कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग में 15 भाषाएं अधिसूचित हैं. इनमें से ही 11 भाषाएं जिलास्तरीय भाषा के रूप में चिह्नित की गयी हैं.

वर्ष 2019 की जगह नयी नियमावली बनायी जा रही

विभाग ने डीइओ को भेजी गयी नियमावली के ड्राफ्ट में भी इन भाषाओं को जिलास्तरीय भाषा के रूप में चिह्नित किया है. इसमें संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों में खोरठा व बांग्ला को क्षेत्रीय भाषा के रूप में चिह्नित किया गया है. वहीं पलामू व गढ़वा में जेटेट में नागपुरी को क्षेत्रीय भाषा के रूप में रखा गया है. राज्य में अब तक दो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई है. राज्य में वर्ष 2013 व 2016 में हुई जेटेट परीक्षा में जिलास्तरीय भाषा निर्धारित थी. लेकिन वर्ष 2019 की नियमावली में इसका प्रावधान नहीं था. इस कारण परेशानी हो रही थी. ऐसे में वर्ष 2019 की जगह नयी नियमावली बनायी जा रही है.

डीइओ को सात दिनों में देना है मंतव्य

शिक्षा विभाग द्वारा नियमावली सभी डीइओ को भेजी गयी है. डीइओ को सात दिनों में अपना मंतव्य देने के लिए कहा गया है. डीइओ को अपना सुझाव नियमावली को लेकर गठित कमेटी को देने के लिए कहा गया है.

शिक्षक नियुक्ति के लिए भाषा का निर्धारण अनिवार्य

राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों का कैडर जिलास्तरीय होता है. शिक्षक जिस जिले में नियुक्त होंगे, वहां की स्थानीय भाषा की जानकारी होना उनके लिए अनिवार्य है. इस कारण सरकार द्वारा अधिसूचित भाषा को जिलास्तरीय भाषा के रूप में निर्धारित करना अनिवार्य है.

नियमावली के बाद अब तैयार हो रहा सिलेबस

जेटेट नियमावली का ड्राफ्ट फाइनल होने के बाद अब शिक्षा विभाग परीक्षा के लिए सिलेबस तैयार कर रहा है. नयी नियमावली में सिलेबस में भी बदलाव किया जायेगा. अब केंद्र सरकार द्वारा ली जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के अनुरूप जेटेट का सिलेबस होगा.

संताली व नागपुरी 13 जिलों की भाषा

जेटेट नियमावली में प्रस्तावित जिलावार भाषा में संताली 13 जिलों में जनजातीय और नागपुरी 13 जिलों की क्षेत्रीय भाषा के रूप में चिह्नित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version