रांची/बोकारो. सीआइडी ने किंगपिन इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. चास स्थित तेतुलिया मौजा की 103 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री मामले में यह बड़ी कार्रवाई है. सीआइडी की टीम ने सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के उकरीद स्थित घर से घोटाले के आरोपी इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद सीआइडी की टीम दोनों को रांची लेकर आयी. यहां दोनों को रांची के सिविल कोर्ट स्थित सीआइडी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार भेज दिया गया. इस मामले की जांच इडी भी कर रही है. मामले में इडी ने झारखंड और बिहार में 16 ठिकानों पर पूर्व में छापेमारी की थी. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है. कोर्ट ने राज्य सरकार से जमीन के मूल दस्तावेज का रिकॉर्ड मांगा है.
संबंधित खबर
और खबरें