जानिए कौन हैं कार्तिक उरांव, जिनके नाम पर होगा रांची के सिरमटोली फ्लाइओवर का नामकरण

Kartik Oraon Siramtoli Flyover : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल 6 जून को सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकन फ्लाइओवर का उद्घाटन किया. इस नवनिर्मित फ्लाइओवर का नामकरण कार्तिक उरांव के नाम पर होगा. ऐसे में अब लोग कार्तिक उरांव के बारे में जानने को काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.

By Dipali Kumari | June 6, 2025 10:42 AM
an image

Kartik Oraon Siramtoli Flyover : झारखंड वासियों को कल गुरुवार को एक और नयी फ्लाइओवर की सौगात मिली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल 6 जून को सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकन फ्लाइओवर का उद्घाटन किया. इस नवनिर्मित फ्लाइओवर का नामकरण कार्तिक उरांव के नाम पर होगा. ऐसे में अब लोग कार्तिक उरांव के बारे में जानने को काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. कार्तिक उरांव आदिवासी समुदाय के अधिकार और आत्म सम्मान के लिए संघर्ष करनेवाले अग्रणी नेता के रूप में जाने जाते हैं.

एचइसी की नौकरी छोड़ राजनीति में रखा था कदम

कार्तिक उरांव का जन्म 29 अक्तूबर 1924 को झारखंड के गुमला जिले के करौदा लिटाटोली गांव में हुआ था. विदेश से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर लौटे कार्तिक बाबू तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आग्रह पर एचइसी की नौकरी छोड़ राजनीति में आये थे. मालूम हो वह एक कुशल इंजीनियर और तब एशिया के सबसे बड़े कारखाना एचइसी के शिल्पकार थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

3 बार सांसद और एक बार बनें विधायक

कार्तिक बाबू आदिवासियों की जमीन बचाने और उनके अस्मिता की रक्षा के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करते रहे. वे लोहरदगा लोकसभा सीट से 3 बार सांसद बने. इतना ही नहीं वह एक बार बिहार विधानसभा में विशुनपुर से विधायक भी चुने गये. वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के काफी करीबी और विश्वस्त सलाहकार माने जाते थे. कार्तिक बाबू की पत्नी स्व सुमति उरांव भी सांसद और केंद्र में मंत्री बनीं. इनकी बेटी गीता श्री उरांव झारखंड में शिक्षा मंत्री रह चुकी है.

इसे भी पढ़ें

Khatian Andolan: रांची पहुंची खतियानी पदयात्रा, 9 जून को होगी राज्यपाल संतोष गंगावर से बात, ये है मांग

रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज और बोकारो का तापमान गिरा, आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Baidyanath Dham: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ी, SDM ने किया मंदिर का निरीक्षण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version