पिपरवार. सावन महीनें की पहली सोमवारी पर पूरा कोयलांचल बोल बम के जयकारे से गूंज उठा. बचरा, बचरा बस्ती, होसिर, राय, पुरानी राय, राय कोलियरी, चिरैयाटांड़, बिलारी, कारो, हफुआ, कल्याणपुर, बेंती आदि गांवों के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर उनका जलाभिषेक किया. बचरा चार नंबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ धाम में महिलाओं द्वारा भजन किया गया. वहीं, मंदिर प्रबंध समिति द्वारा शाम में श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. कारो में श्रद्धालुओं ने गरही नदी से जल ला कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इधर, ग्रामीण इलाकों में बुंडू के ग्रामीणों ने 10 किमी दूर कोती झरना से जल लाकर भगवान नर्मदेश्वर का जलाभेषक किया. सावन आते ही कोयलांचल शिव भक्ति में डूब गया है. कई श्रद्धालु नियमित मंदिर जा कर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें