16 सितंबर को सीबीआई की विशेष अदालत में होगी सुनवाई
सीबीआई के विशेष जज दिनेश राय (Special Judge CBI Dinesh Rai) की अदालत में लालू प्रसाद यादव की ओर से प्रभात कुमार ने यह याचिका दाखिल की है. याचिका पर 16 सितंबर को सुनवाई होगी. इसके बाद तय होगा कि लालू प्रसाद यादव इलाज कराने के लिए सिंगापुर (Lalu Prasad Yadav Singapore) जा पायेंगे या नहीं. बता दें कि चारा घोटाला (Fodder Scam) के कई मामलों में दोषी करार दिये जा चुके लालू प्रसाद को कोर्ट ने पासपोर्ट जमा कराने के आदेश दिये थे.
Also Read: लालू प्रसाद यादव की हालत बिगड़ी, पटना के निजी अस्पताल में भर्ती, सीढ़ी पर गिरने से लगी थी चोट
कई बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू प्रसाद यादव
पिछले दिनों लालू प्रसाद की ओर से पासपोर्ट को रिन्यू कराने के बाद उसे कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया था. लालू यादव कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर जाना है और इसके लिए पासपोर्ट जरूरी है. यही वजह है कि लालू प्रसाद यादव ने अपने वकील प्रभात कुमार के जरिये सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
सीबीआई ने मांगा समय
लालू प्रसाद यादव की ओर से दाखिल याचिका पर मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 16 सितंबर मुकर्रर कर दी.
रिपोर्ट- अजय दयाल