ED News: जमीन कारोबारी कमलेश सिंह गिरफ्तार, ईडी के छठे समन पर पूछताछ के लिए हुआ था पेश

ED News: जमीन कारोबारी कमलेश सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी के समन पर वह पूछताछ के लिए ऑफिस में पेश हुआ था. पूछताछ के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया.

By Shakeel Akhter | July 26, 2024 10:05 PM
an image

ED News: रांची- ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी की ओर से उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देने की संभावना है. ईडी ने समन भेज कर उसे 26 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था.

छठे समन पर पूछताछ के लिए हुआ हाजिर

जमीन कारोबारी कमलेश सिंह शुक्रवार को छठे समन पर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हुआ. इससे पहले वह ईडी के पांच समन को नजरअंदाज कर चुका है. वह शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे ईडी कार्यालय पहुंचा. लंबी पूछताछ के बाद देर शाम ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ रांची के कांके थाने में दर्ज दो प्राथमिकी के आधार पर इसीआइआर ने इसीआइआर दर्ज की है.

लंबी पूछताछ के बाद ईडी की गिरफ्त में कमलेश

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को लगातार समन भेज रही थी, लेकिन वह उसे नजरअंदाज कर रहा था. पिछले पांच समन को उसने नजरअंदाज कर दिया और पूछताछ के लिए ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर नहीं हुआ. आखिरकार ईडी ने छठा समन जारी करते हुए उसे 26 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. शुक्रवार को लंबी पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने उसे अरेस्ट कर लिया.

ईडी रेड में फ्लैट से 1 करोड़ कैश, 100 गोलियां बरामद

ईडी की टीम ने 21 जून को उसके किराए के फ्लैट में छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी की टीम को एक करोड़ रुपए कैश और राइफल की 100 गोलियां मिली थीं. इस मामले में रांची के कांके थाना में ईडी के अधिकारियों द्वारा कमलेश सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Also Read: ED Summon: ईडी ऑफिस में आज भी पेश नहीं हुआ जमीन कारोबारी कमलेश सिंह, समन जारी कर 26 जुलाई को हाजिर होने का निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version