रांची में ED और IT की छापेमारी जारी, एक ठेकेदार सहित कई लोगों के आवास पर चल रही है कार्रवाई

रांची के मोरहाबादी सहित कई इलाकों में ईडी की छापेमारी चल रही है. दरअसल, सरकारी दस्तावेज में जालसाजी करके जमीन खरीदने के मामले में ईडी एक ठेकेदार सहित 4 लोगों के आवास पर छापेमारी कर रही है. वहीं, IT की छापेमारी भी चल रही है.

By Nutan kumari | April 26, 2023 12:52 PM
an image

ED raid in Ranchi: रांची के मोरहाबादी सहित कई इलाकों में अहले सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है. दरअसल, सरकारी दस्तावेज में जालसाजी करके जमीन खरीदने के मामले में ईडी एक ठेकेदार सहित 4 लोगों के आवास पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि नोएडा में विपिन सिंह को ट्रैक किया गया था लेकिन उनका परिवार आज सुबह सभी सामान के साथ सत्यरन्दु अपार्टमेंट से निकल गये हैं और ईडी के आने से पहले सुबह 6:30 बजे तक फ्लैट खाली था. जिसके बाद ईडी की टीम ने फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया है और फ्लैट 402 को सील कर दिया गया है.

ईडी ने दिया आदेश

इधर, विपिन सिंह को आज सुबह 10:30 बजे तक दिल्ली ईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने और उनके परिवार को रांची ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है. यह मामला जमीन के गलत नामांतरण से जुड़ा है और विपिन सिंह इस सिलसिले का बिचौलिया था.

इन जगहों पर हो रही है छापेमारी

जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. जिसमें से मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव शामिल है. वहीं, बता दें कि मोरहाबादी में ठेकेदार विपिन सिंह और खेलगांव में शेखर कुशवाहा के घर पर ईडी का छापा पड़ा है. तीसरी रेड लालपुर के बैंक कॉलोनी में प्रियरंजन सहाय के आवास पर पड़ रही है.

क्या है मामला

बता दें कि सेना जमीन के अवैध खरीद बिक्री मामले में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई में बढ़गाई सीओ सहित कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई लोग शिकायत करने ईडी कार्यालय पहुंचे थे. जिसपर कहा जा रहा है की त्वरित कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ये छापेमारी कर रही है.

रांची के इन ठकानों पर IT की रेड

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची के तीन जगहों पर आईटी की टीम ने भी बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, मणिकरण पावर लिमिटेड से जुड़े रांची स्थित ठिकानों पर IT की रेड चल रही है. रांची के हिनू स्थित सुमित सिंह कलसी के आवास, कार्यालय और स्प्रिंगडेल स्कूल में IT की दबिश है. दो दर्जन की संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं और आवास, कार्यालय एवं स्कूल को खंगाला जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version