Jharkhand Crime News: राजधानी रांची में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Jharkhand Crime News: झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम में दिनदहाड़े एक जमीन व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.
By Kunal Kishore | December 15, 2024 3:10 PM
Jharkhand Crime News, राजेश वर्मा (नामकुम) : राजधानी रांची में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. आज रांची के नामकुम में दिनदहाड़े एक जमीन कारोबारी की हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक बाइक पर आए अपराधियों ने जमीन कारोबारी लाल मधुसूदन राय उर्फ मधु राय की रेकी की. उसके बाद पीछा करते हुए कवाली पहुंचे और बीच सड़क पर जमीन कारोबारी को गोली मार दी. जिससे जमीन कारोबारी मधु राय स्कूटी सहित सड़क पर गिर गये. उसके बाद अपराधियों ने पिस्तौल की सारी गोलियां दाग दी.
पीछे से आकर अपराधियों ने चलाई गोली
मधु राय अपनी स्कूटी से राजाउलातू उनीडीह स्थित घर से नामकुम पतराटोली स्थित गढ़ा ढाबा जाने के लिए निकले थे. उसी समय उनकी गाड़ी का पीछा करते आए बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी. मधु राय पर करीब 12 राउंड गोली चलाई गई है. अपराधियों के ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर ही मधु राय की जान चली गई. परिजनों को लगभग एक बजे घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर उन्हें जाम हटाने को कहा और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मौके से फरार हुए अपराधी
अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
पूर्व में हो चुकी है पत्नी की हत्या
मृतक लाल मधुसूदन राय का अपराध से पूराना नाता है. पूर्व में भी 2007 में राजा उलातू स्थित जमीन पर पत्नी के साथ मौजूद मधु राय को टारगेट कर अपराधियों ने गोली मारी थी, जिसमें गोली उनकी पत्नी को लगी थी एवं मौत हो गई थी. 2016 में दोबारा राजाउलातू में ही बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी जिसमें उनके हाथ में गोली लगीं थी. अभी गोली उनके हाथ में अटकीं हुई थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।