विधानसभा सत्र के आखिरी दिन, विधायकों ने 1000 रुपये किलो बेचा बालू, चुनाव से पहले सरकार-विपक्ष की जोर आजमाइश
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन बीजेपी विधायकों ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया. इस दौरान बीजेपी विधायक नीरा यादव और शशिभूषण मेहता ने तराजू लेकर बालू बेचा.
By Kunal Kishore | August 2, 2024 8:56 PM
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहा. सत्र के दौरान हंगामा करने के आरोप में स्पीकर ने 18 विधायकों को सस्पेंड कर दिया. इस दौरान सभी सस्पेंडेड विधायकों ने विधानसभा की चौखट पर हंगामा किया. विधायकों ने सरकार की बालू नीति का विरोध करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. विधायकों ने विरोध का अनोखा तरीका निकाला. उन्होंने 1000 रुपए प्रति किलो की दर से बालू की बिक्री की.
बालू और तराजू लेकर विधायक पहुंचे विधानसभा
बीजेपी विधायक तराजू और बालू लेकर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने सरकार पर बालू की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि फ्री में बालू देने की रणनीति हवा-हवाई है. जनता को इसका लाभ कैसे होगा. इसका सरकार के पास कोई ब्लू-प्रिंट नहीं है.
#WATCH | Ranchi: BJP leader Biranchi Narayan says, "The way Hemant Soren's government has cheated the people of the state, today they are saying that they will buy sand, but he is cheating them…Whenever he comes into power, sand plundering is done in the state…" https://t.co/NMk0YJHafgpic.twitter.com/HW8OI9UZxo
बीजेपी विधायक नीरा यादव ने कोयल नदी का बालू 100 रुपये प्रति किलो बेचा. वहीं, विधायक शशिभूषण मेहता ने स्वर्णरेखा नदी का बालू 1000 रुपये प्रति किलो बेचा. उनका कहना था कि बालू लाने के दौरान कई थानों में पैसे देने पड़ते हैं, इसलिए उनका बालू महंगा है. बालू बेचने में नीरा यादव और शशिभूषण मेहता के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. मंत्रियों ने भी इस पर चुटकी ली. कई मंत्री और विधायक उसी रास्ते से गुजर रहे थे, जहां बीजेपी विधायक बालू बेच रहे थे.
हंगामेदार रहा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. सत्र के दौरान पाकुड़ हिंसा, बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा गरमाया रहा. बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन से सदन में रोजगार और बेरोजगारी भत्ता पर बयान देने की मांग की. सीएम के बयान नहीं देने पर बीजेपी विधायकों ने रात भर विधानसभा में धरना दिया. इसके बाद मार्शलों ने बीजेपी विधायकों को उठाकर बाहर कर दिया. सदन की लाइन भी काट दी गई. विधायक अंधेरे में प्रदर्शन करते रहे. गुरुवार को बीजेपी के 18 विधायकों को सस्पेंड कर दिया. इसके विरोध में अलग-अलग तरीके से बीजेपी ने प्रदर्शन किया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।