अलविदा जुमे की नमाज कल की जायेगी अदा, इस दिन दिखेगा ईद का चांद

ईद की नमाज कैसे अदा की जायेगी और नमाजों का समय क्या होगा, इसकी भी घोषणा कर दी जायेगी. क्योंकि इसी दिन ईद-उल-फित्र का चांद देखा जायेगा. इस दिन चांद नजर आने पर शनिवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2023 10:58 AM
feature

Eid News: माह-ए-रमजान माह के अंतिम जुमे की नमाज शुक्रवार को अदा की जायेगी. इसे लेकर मस्जिदों में विशेष तैयारी की गयी है. गर्मी के लिए पानी की विशेष व्यवस्था की गयी है. तिरपाल लगाये गये हैं, ताकि नमाज अदा में परेशानी नहीं हो. वहीं आसपास के लोगों से घरों से ही वजू बनाकर आने के लिए कहा गया है, ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो. इस दिन मसजिदों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए लोगों से पहले आने और अपने साथ जयनमाज लाने का भी आग्रह किया गया है. इस दिन सवा 12 बजे से अजान शुरू होते ही लोग मसजिदों में तकरीर सुनने के लिये आने लगेंगे.

इस दिन ईद की नमाज कैसे अदा की जायेगी और नमाजों का समय क्या होगा, इसकी भी घोषणा कर दी जायेगी. क्योंकि इसी दिन ईद-उल-फित्र का चांद देखा जायेगा. इस दिन चांद नजर आने पर शनिवार को ईद की नमाज अदा की जायेगी.

इस दिन 29 रमजान होने के कारण चांद नजर आने की संभावना है. एदार-ए-शरिया व इमारत-ए- शरिया ने लोगों से चांद देखने की अपील की है, ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी शहादत ली जा सके. एदार-ए- शरिया के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि शुक्रवार को चांद के संबंध में उनका फैसला आने के बाद ही त्योहार की तैयारी करें. अमूमन इस दिन लोग जज्बात में आ जाते हैं, उन्होंने ऐसा नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उस दिन लोगों की विशेष बैठक में इसकी घोषणा की जायेगी. उधर उन्होंने कहा कि अधिकतर मसजिदों में मंगलवार को खत्म तराबी पूरी हो गयी, जबकि कई जगहों पर गुरुवार को खत्म तराबी होगी. शुक्रवार को चांद नजर आने के बाद एतेकाफ के लिए मस्जिदों में गये रोजेदार व नमाजी बाहर आयेंगे और लोग उनसे दुआ लेंगे.

गर्मी को देखते हुए समय से पहले ही होगी ईद की नमाज

राजधानी में बढ़ती गर्मी को देखते हुए इस बार ईद की नमाज तय समय से पहले होगी. रांची ईदगाह में.. अदा की जायेगी. वहीं डोरंडा ईदगाह में नौ बजे नमाज अदा की जायेगी. यहां मौलाना अलकमा सिबली नमाज अदा करायेंगे. अहले हदीश मसजिद में प्रात: साढ़े छह बजे नमाज अदा की जायेगी. नया सराय ईदगाह में साढ़े आठ बजे व मसजिद में सवा आठ बजे नमाज अदा की जायेगी.

मां की याद में करेंगे जरूरतमंदों की मदद

डॉ नासिर कहते हैं कि ईद का इंतजार हर किसी को रहता है. मेरी बहनें भी ईद पर घर आ रही हैं. पत्नी परवीन फातिमा, बच्चे अब्दुल व आफिया सहित पिता मो नाजीर अहमद और भाई ने शॉपिंग कर ली है. पिछले साल ईद से पहले ही मां का निधन हो गया था, जिस कारण पर्व सेलिब्रेट नहीं कर पाये थे. इसलिए मां की याद में जरूरतमंदों की मदद करने की योजना है.

ईद मिलन में जुटेंगे रिश्तेदार और दोस्त

अशोक नगर के डॉ मो रेहान परिवार संग ईद की तैयारी में जुटे हुए हैं. ईद मिलन समारोह भी आयोजित करेंगे़, जिसमें दोस्त और दूर के रिश्तेदार पहुंचेंगे़ इफ्तार के लिए प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच फल वितरित कर रहा हूं. ईद पर जरूरतमंदों के घरों में भी खुशियां लाने का प्रयास है. पत्नी तयैबा खातून स्वादिष्ट पकवान बना रही हैं. बेटी जैनब रेहान शॉपिंग में लगी है.

घर के सभी सदस्यों
की हो गयी है शॉपिंग

नया सराय के वसीम अकरम बताते हैं कि ईद के दिन समाज के हर लोग का आमंत्रित किया जाता है. सेवई, बिरयानी बनायी जाती है. इस बार भी इसकी तैयारी चल रही है. पत्नी निगार फिरदौस सहित बच्चों और बड़ों की शॉपिंग हो गयी है. ईद के दिन आस-पड़ोस के अलावा दूरदराज से भी कई रिश्तेदार और मेहमान आ रहे हैं. उनके स्वागत की तैयारी हो रही है.

हर वर्ष ईद पर घर आते हैं पिता

बड़गाईं निवासी नदीम खान के पिता सउदी अरब में रहते हैं, लेकिन ईद सेलिब्रेट करने स्वदेश लाैटते हैं. परिवार के साथ ईद की खुशियां मनाते हैं. इस बार भी 21 अप्रैल को रांची पहुंचेंगे. नदीम ने कहा कि परिवार ईद की तैयारियों में जुटा है, लेकिन पिता के आने के बाद ईद की खुशियां दोगुनी हो जायेंगी. पिता इनामुल हक 25 सालों से सउदी अरब में कार्यरत हैं. हर वर्ष ईद पर वहीं से खरीदारी कर स्वदेश आते हैं. छोटा भाई भी कल भुवनेश्वर से आ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version