श्राद्धकर्म में भारी भीड़ जुटने की संभावना
श्राद्धकर्म में भारी भीड़ जुटने की संभावना है. बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, हजारीबाग, रांची सहित अन्य जिले से भी लोग शामिल होने आयेंगे. करीब पचास हजार से अधिक की भीड़ हो सकती है. इसे देखते हुए बेहतर यातायात व्यवस्था की गई है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. श्राद्धकर्म में शामिल होने वाले लोगों के लिए पंडाल, आवागमन का रुट, हैलीपेड स्थल, पार्किंग व्यवस्था आदि का इंतजाम किया गया है.
बता दें कि सोमवार को श्राद्धकर्म की तैयारी के लिए बैठक की गई थी. इस बैठक में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी कीर्तिश्री जी, बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम, बोकारो ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज, चंद्रपुरा बीडीओ रेणुबाला, सीओ संदीप मधेशिया, नावाडीह के बीडीओ मनीष शांडिल्य, सीओ अशोक कुमार सिन्हा समेत कई थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे.
6 अप्रैल को हुआ था जगरनाथ महतो का निधन
झारखंड की राजनीति में ‘टाइगर’ के नाम से मशहूर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन गुरुवार 6 अप्रैल 2023 को चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में हुआ था. पिछले करीब तीनों हफ्तों से वहां उनका इलाज चल रहा था. बुधवार रात एक बजे से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. धीरे-धीरे उनका एक-एक अंग काम करना बंद करने लगा. गुरुवार सुबह करीब 8:40 बजे अंतिम सांस ली थी. जिसके बाद शुक्रवार सात अप्रैल, 2023 को उनेक पैतृक गांव अलारगो में अंतिम संस्कार किया गया था.
Also Read: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को कंधा देकर फफक पड़े CM हेमंत सोरेन