रांची. पिस्का मोड़ स्थित लक्ष्मी नगर में पिछले 15 दिनों से जल संकट बरकरार है. मोहल्ले के लोग पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. जानकारी के अनुसार पिस्का मोड़ स्थित जलमीनार से पानी की सप्लाई तो हो रही है, लेकिन इस मुहल्ले तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसका कारण मुख्य सड़क में कई स्थानों पर पाइप का लीकेज होना है. स्थानीय लोगों के अनुसार यदि पानी आता भी है, तो सिर्फ पांच से 10 मिनट के लिए. वह भी दूषित पानी. नालियों का पानी लीकेज पाइप के अंदर चले जाने से वह पानी किसी काम का नहीं रहता है. जब तक साफ पानी आता है, तब तक सप्लाई बंद कर दी जाती है. इसकी शिकायत के बावजूद विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें