नेता प्रतिपक्ष का आरोप : जेएसएससी पीजीटी में भी धांधली
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि युवाओं को सपने दिखा कर सत्ता में आयी जेएमएम, कांग्रेस और राजद सरकार के खिलाफ अब युवा आक्रोशित है. गठबंधन सरकार ने आज तक जो भी परीक्षाएं ली है. उन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ियां हुई हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:09 AM
प्रमुख संवाददाता (रांची).
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि युवाओं को सपने दिखा कर सत्ता में आयी जेएमएम, कांग्रेस और राजद सरकार के खिलाफ अब युवा आक्रोशित है. गठबंधन सरकार ने आज तक जो भी परीक्षाएं ली है. उन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ियां हुई हैं. ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वह युवाओं के हित में इन सभी परीक्षाओं की गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कल जेएसएससी पीजीटी के अभ्यार्थियों ने मुलाकात कर बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है. इसमें पैसे का खेल हुआ है. परीक्षा आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी को नियुक्त किया गया है, वह पहले से ही ब्लैक लिस्टेड है. इसकों लेकर अभ्यर्थी पिछले 17 दिनों से धरना दे रहे हैं. अभ्यार्थियों ने अपने आवेदन में बताया कि एक ही सेंटर से 70-80% अभ्यर्थी पास हुए हैं. बोकारो जिला के श्रेया डिजिटल और रांची जिला के शिवा इनफोटेक से सबसे अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं. श्रेया डिजिटल से 513, शिवा इनफोटेक से 279 अभ्यर्थी पास हुए. वहीं धनबाद डिजिटल से 273 पास हुए है. जेएसएससी पीजीटी में मूकबधिर दिव्यांग कोटा से ऐसे अभ्यार्थियों का भी चयन हुआ जो बातचीत कर रहा है. श्री बाउरी सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पांच लाख नौकरी के नाम पर सत्ता में आयी हुई सरकार ने नौकरी तो नहीं दी, लेकिन नौकरी बेचने का काम जरूर कर रही है. इसका मास्टरमाइंड कौन है, अभी तक नहीं पता चल सका है. यह पूरा मामला राज्य सरकार के इशारे पर ही हो रहा है. राज्य के कई अधिकारी और मंत्रियों के मिलीभगत से ही इस तरह का घोटाला हो रहा है. इन विषयों को लेकर केंद्रीय मंत्री के साथ भी पत्राचार किया जायेगा, ताकि सीबीआई सभी मामले की जांच एक साथ कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।