ट्रेड यूनियन के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने दी चंद्रशेखर दुबे को श्रद्धांजलि

इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को खलारी के केडी नेहरू क्लब में श्रद्धांजलि दी गयी.

By DINESH PANDEY | July 15, 2025 6:32 PM
an image

खलारी. इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को खलारी के केडी नेहरू क्लब में श्रद्धांजलि दी गयी. इस श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के ट्रेड यूनियन नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने दो मिनट का मौन रख कर उनके योगदान और कार्यों को याद किया. अध्यक्षता व संचालन बीएन पांडेय इंटक के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल्ला अंसारी ने किया. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने ददई दुबे को मजदूरों का मसीहा बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया और किसी भी आंदोलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी वक्ताओं ने यह भी उल्लेख किया कि ददई दुबे की सरल और मिलनसार स्वभाव ने उन्हें आम जनमानस में विशेष पहचान दिलाई और राजनीति में भी उनकी एक मजबूत छवि बनी. कांग्रेस से सांसद और विधायक रह चुके ददई दुबे के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. उनका निधन मजदूरों और समाज के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता. मौके पर सुनील सिंह, गुंजन सिंह, ललन प्रसाद सिंह, भानु सिंह, प्रेम कुमार, राजन सिंह, बिनय सिंह, शैलेश कुमार, कमलेश सिंह, मिथिलेश सिंह, गोल्टेन यादव, सरस्वती देवी, इंदिरा देवी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version