रांची में आठवें तल्ले से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
रांची के खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के आठवें तल्ले से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार(49 वर्ष) की मौत हो गयी. हाउसिंग कॉम्प्लेक्स परिसर से मंगलवार की सुबह उनका शव बरामद किया गया.
By Guru Swarup Mishra | March 18, 2025 6:24 PM
मेसरा (रांची), कविलाश कुमार-रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र के खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के आठवें तल्ले से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार(49 वर्ष) की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह उनका शव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स परिसर से बरामद किया गया. वह खेलगांव हाउसिंग कांम्प्लेक्स के सेक्टर पांच, एनजीएचसी ब्लॉक 3, फ्लैट नंबर-603 में अपने परिवार के साथ रहते थे. दीपाटोली की सेना छावनी में वह कार्यरत थे. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे. पुलिस जांच में जुटी है.
खेलगांव थाने में मामला दर्ज
लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार की पत्नी सोनिका सिंह ने इस बाबत खेलगांव थाने में मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल सोमवार की रात्रि साढ़े दस बजे अपने कमरे से निकल कर अपार्टमेंट के आठवें तल्ले पर चले गए थे. उनका परिवार भोजन कर सो गया था. सुबह कॉम्प्लेक्स के लोगों ने लेफ्टिनेंट कर्नल को मृत अवस्था में नीचे पड़ा देखा. इसकी सूचना उनके परिवारवालों को दी गयी. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री है.
अपनी छत पर घंटों मोबाइल पर किया करते थे बात-खेलगांव थाना प्रभारी
खेलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार अपनी छत पर जाकर घंटों मोबाइल पर बात किया करते थे. आशंका है कि सोमवार की रात छत पर जाकर बात कर रहे थे और बात करते-करते वह छत से गिर गए या फिर छत से कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
रातभर पड़ा रहा शव
आठवें तल्ले से गिरने के बाद लेफ्टिनेंट कर्नल का शव रातभर खेलगांव हाउसिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में पड़ा रहा. ना तो परिवारवालों को इसकी जानकारी मिली और ना ही पड़ोसियों की नजर गयी. मंगलवार की सुबह लोगों की नजर उन पर पड़ी. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. खेलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।